Jan 29, 2018

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में भीषण हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ नहर में गिरी बस; 36 की मौत



पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है.

बहरमपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर घोगरा नहर में गिरने से यह बड़ा हादसा हुआ है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची हैं. हादसे के बाद पुलिस के आने में कथित तौर पर देरी के कारण लोगों ने प्रदर्शन किया और गुस्साए लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. उन्होंने पुलिस के एक वाहन में आग भी लगा दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस के वाहन में लगी आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची एक दमकल गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.


पुलिस का कहना है कि  हादसे का शिकार हुए कुछ लोगों की मौत अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई. घायलों को यहां के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा दौलताबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलीरघाट में सुबह छह बजे हुआ. यह बस नदिया जिले के शिकारपुर से मालदा जा रही थी. हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे, जिसके इतने बड़े स्तर पर मौतें हुई हैं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बस में करीब 50-60 यात्री सवार थे. हालांकि, बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में कोई भी अधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

(Source: Zee News)

No comments:

Post a Comment