कासगंज : उत्तर प्रदेश के
कासगंज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो युवकों के मारे जाने की खबरें आ रही थीं, जिनमें से एक नाम 22 साल के अभिषेक (चंदन) गुप्ता और एक अन्य नाम राहुल उपाध्याय का था। लेकिन राहुल उपाध्याय ने अब खुद सामने आकर स्पष्ट किया है कि वह जिंदा हैं और बिल्कुल ठीक हैं।
दरअसल, कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह उड़ा दी थी। खुद राहुल (24) को इसका पता तब लगा, जब उनके पास कई फोन कॉल्स आने लगे और उनसे कुशल-क्षेम पूछा जाने लगा। उनसे यह भी पूछा गया कि उनकी मौत हो गई है या वह जिंदा हैं। शुरुआत में तो यह सब उन्हें मजाक लगा, पर कई लोगों ने जब उन्हें उनकी मौत से जुड़ी खबरों के स्क्रीनशॉट भी भेजे, तो उन्हें लगा कि इसमें कुछ गड़बड़ है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
अलीगढ़ में अपने गांव नगला खानजी के रहने वाले राहुल का कहना है कि दंगों के वक्त वह कासगंज में मौजूद ही नहीं थे, बल्कि अपने गांव गए हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौत से जुड़ी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'मैं जिंदा हूं और बिल्कुल ठीक हूं।'
राहुल के सामने आने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। अलीगढ़ के आईजी संजीव गुप्ता ने कहा, 'हम लोग भी काफी हैरान थे, क्योंकि जहां हिंसा हुई, वहां इस नाम का कोई भी शख्स नहीं रहता था। कुछ लोग अफवाह फैला कर दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे थे।' उन्होंने ही राहुल को मीडिया से संपर्क करने और अपने बारे में बताने की सलाह दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल के सामने आकर सच बयां करने के बाद लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे।
उल्लेखनीय है कि कासगंज हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार लगातार गर्म रहा और इसका नुकसान स्थानीय लोगों को भी उठाना पड़ा। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी। हालांकि हिंसा के तीन दिन बीतने के बाद यहां अब हालात सामान्य हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कासगंज हिंसा में राहुल उपाध्याय के मारे जाने के साथ-साथ एक तस्वीर भी वायरल हो रही थी, जिसे उसकी तस्वीर ही बताया जा रहा था, लेकिन इस बीच उस तस्वीर का खुलासा भी हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह तस्वीर मुंबई के एक युवक की है, जिसकी 26 जनवरी को ही सड़क दुर्घटना में मुंबई में मौत हुई। उसका कासगंज तो दूर यूपी से भी कोई लेना-देना नहीं है।
Source (ANI NEWS)
No comments:
Post a Comment