Jan 26, 2018

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुरू चाणक्य सिविल एकेडमी की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया


बरेली: आज 69वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुरू चाणक्य सिविल एकेडमी की ओर से एक विशेष  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गुरू चाणक्य परिवार ने ध्वजारोहण कर प्रेम एवं शांति का संदेश दिया। इस मौके पर संस्थान निदेशक श्री आमिर खान जी ने प्रण लिया कि उनकी एकेडमी द्वारा  गरीब विधार्थियो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी एवं चाणक्य एकेडमी की सह-निदेशक तसमियाॅ खान जी ने कहा कि हम भारतवासियो को साथ मिलकर इस इंडिया को न्यू इंडिया बनाना है, इस मौके पर डॉ नाज़िया आलम जी ने सभी युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम को  आगे बढ़ाते हुए टीम आईसेफ के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद आरिम अली चिश्ती एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रईस आलम जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश को अमन-शांति का संदेश दिया । इस मौके पर डॉ योगेश शर्मा, सय्यद फरहान अली,राहुल यादव, राजेश यादव, सुनील गंगवार, पाकीज़ा जी, आसिफ,वासिफ, मज़हर हुसैन, ऋषि मेहरा आदि लोग मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment