Feb 2, 2018

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर बोला हमला, जानिए क्या कहा

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया भाजपा सरकार पर हमला जिसमे उन्होंने गोवर्धन योजना के बारे में तथा किसानों को सही दाम न मिलने पर सरकार को घेरा और कहा बेहद झूठे प्रचारक की झूठी घोषणाओ और हवा हवाई योजनाओ के दिन अब पूरे हुए

"अन्य योजनाओं की तरह ‘गोबर-धन’ योजना का लाभ भी किसानों को क्या मिलेगा जब वे सही दाम न मिलने से खेती ही छोड़ने पर मजबूर हैं. स्वास्थ्य और शि़क्षा की प्राथमिकताओं के लिए भी कोई ठोस बात नहीं. BJP मतलब ‘Behad Jhoote Pracharak’ की झूठी घोषणाओं और हवा हवाई योजनाओं के दिन अब पूरे हुए." - Akhilesh Yadav


No comments:

Post a Comment