Mar 23, 2018

रेनबो हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन एवं ISA झाँसी द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।





आज स्व श्री डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती एवं शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में समाजसेवी संस्था रेनबो हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन एवं ISA झाँसी द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
जिसमे संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार यादव ने सभी मरीजों और तीमारदारों से हाल चाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इसी क्रम में असेंद्र सिंह यादव ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि “हंसी और खुशी सिर्फ  पैसों से नहीं आती है“ हमारी संस्था की मदद द्वारा किसी उदास चेहरे में जो मुस्कुराहट आती है “हमे उन्हीं खिले चेहरों  के गुलदस्ते पसंद है“ 
डॉ राम मनोहर लोहिया जी की विचारधारा समाज के लिए बहुत उपयोगी है, आज हम उस श्रृंखला की कड़ी बन रहे हैं और एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक लोहिया जी की समाजवादी विचारधारा को गति दे रहे हैं, और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू ने अपनी जिन्दगी सिर्फ इसलिये कुर्बान कर दी, ताकि आने वाली पीढी अपनी जिन्दगी को आजादी और आत्मसम्मान के साथ जी सकें हम युवाओं को ऐसे देशप्रेमियों से देश के प्रति त्याग और समर्पण की सीख लेनी चाहिये
इस मौके पर सौम्या सोनी, राहुल यादव, अनुरुद्ध नायक,रजत वर्मा,नितेश त्रिपाठी,अचल यादव, साहिबे आलम, शिवम्, पुष्पेन्द्र,तनिष्क, महेंद्र प्रताप, तरुण, संजय व मेडिकल कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

No comments:

Post a Comment