सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि वर्तमान में पीसीएस में चयन 1500 नंबर की लिखित और 200 नंबर के इंटरव्यू से होता है। बदलाव के बाद लिखित परीक्षा तो 1500 नंबर की ही रहेगी, लेकिन इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। इससे चयन प्रक्रिया 1600 नंबर में पूरी की जाएगी।
पीसीएस परीक्षा में ये भी किए गए बदलाव
- सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे। अब 200-200 नंबर के 4 पेपर आएंगे। यानी सामान्य अध्ययन 800 नंबर का होगा।
- हिंदी व निबंध का पेपर पहले की तरह 150-150 नंबर का ही रहेगा।
- अभी दो वैकल्पिक विषय होते हैं। दोनों विषयों के 200-200 नंबर के दो-दो प्रश्नपत्र होते थे। अब एक ही वैकल्पिक विषय होगा। वैकल्पिक विषय के 200-200 नंबर के दो ही प्रश्नपत्र रह जाएंगे।
- वैकल्पिक विषयों में चिकित्सा विज्ञान भी जुड़ेगा।

No comments:
Post a Comment