नए सॉफ्टवेयर के संबंध में प्रमुख सचिव ऊर्जा व पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने अपर मुख्य सचिव आईटी संजीव सरन को पत्र लिखकर सलाह मांगी है। सूत्रों का कहना है कि इस बार सॉफ्टवेयर तैयार कराने में गोपनीयता बरती जा रही है। यहां तक कि प्रक्रिया से जुड़े चुनिंदा लोगों व परीक्षा एजेंसी को ही इसके बारे में बताया जाएगा।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि निदेशक (कार्मिक प्रबंधन व प्रशासन) के साथ प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को ऐसी एजेंसियों का पैनल बनाने को कहा गया है जिन्हें परीक्षा का लंबा अनुभव हो और उनकी साख भी हो। चर्चा है कि प्रदेश के बाहर की एजेंसी को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
यह था मामला


No comments:
Post a Comment