Apr 15, 2018

पावर कॉर्पोरेशन में 2849 पदों के लिए अगले महीने हो सकती है परीक्षा, ऐसे कराया जाएगा एग्जाम

जेई भर्ती में धांधली और आरोपियों की धरपकड़ के बीच पावर कॉर्पोरेशन ने नए और सुरक्षित सॉफ्टवेयर के सहारे फिर परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न हो इसके लिए कॉर्पोरेशन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से मदद मांगी है।वहीं, परीक्षा कराने के लिए अनुभवी, निष्पक्ष और पारदर्शी एजेंसी का चयन भी इसी महीने कर लिया जाएगा। अब मई में 2849 पदों की भर्ती प्रक्रिया का नया शिड्यूल जारी होने की उम्मीद है।  

नए सॉफ्टवेयर के संबंध में प्रमुख सचिव ऊर्जा व पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने अपर मुख्य सचिव आईटी संजीव सरन को पत्र लिखकर सलाह मांगी है। सूत्रों का कहना है कि इस बार सॉफ्टवेयर तैयार कराने में गोपनीयता बरती जा रही है। यहां तक कि प्रक्रिया से जुड़े चुनिंदा लोगों व परीक्षा एजेंसी को ही इसके बारे में बताया जाएगा।

वहीं, सूत्रों का कहना है कि निदेशक (कार्मिक प्रबंधन व प्रशासन) के साथ प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को ऐसी एजेंसियों का पैनल बनाने को कहा गया है जिन्हें परीक्षा का लंबा अनुभव हो और उनकी साख भी हो। चर्चा है कि प्रदेश के बाहर की एजेंसी को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह था मामला

कॉर्पोरेशन ने साल के शुरू में 2849 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इनमें कार्यालय सहायक, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, सहायक निजी सचिव, सहायक समीक्षा अधिकारी के पद थे। पर, अवर अभियंता के 226 पदों के लिए 11 फरवरी को हुई ऑनलाइन परीक्षा में धांधली की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ से जांच कराने के आदेश दिए। इसके बाद बाकी पदों की परीक्षा रुक गई। जांच में परीक्षा एजेंसी अप्टेक की लापरवाही सामने आई। इसके बाद कॉर्पोरेशन ने अप्टेक को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष व सचिव को सस्पेंड कर दिया था।

मई में जारी होगा शिड्यूल 
कॉर्पोरेशन में सभी पदों पर भर्तियों के लिए नए सिरे से परीक्षा कराई जाएगी। इसी महीने के अंत तक एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। सॉफ्टवेयर में बदलाव के लिए आईटी विभाग से संपर्क कर सलाह और मदद मांगी गई है। कोशिश है कि मई में परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया जाए। - आलोक कुमार, प्रमुख सचिव ऊर्जा व अध्यक्ष पावर कॉर्पोरेशन

No comments:

Post a Comment