Apr 11, 2018

जिओ दे रहा है 6 महीने के लिए सब कुछ फ्री वो भी सिर्फ ₹149 में

दोस्तों मुकेश अम्बानी जी अपने बेटे की शादी में इतने खुश हो गए हैं की ऑफर पे ऑफर दे रहे हैं।अभी हाल ही में एक खबर बड़ी वायरल हो रही है कि जिओ ने 149 रूपए में सब कुछ फ्री देने का एलान किया है।जिओ का कहना है की हर भारतीय को डेटा यूज़ करने का पूरा हक़ है।तो हो जाओ खुश,क्योंकि आपको भी ये ऑफर मिलने वाला है।


अब आपको इस ऑफर में क्या  मिलेगा और ये ऑफ कैसे आप ले सकते है।देखिये दोस्तों सबसे पहले आपको वो ही डेढ़ जीबी का डेली इंटरनेट प्लान,साथ में अनलिमिटेड कॉल्स और दिन के 100 मेसेज आपको मिलने वाले हैं।सुनने में आ रहा है की इस ऑफर को जल्द ही जिओ की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।पर इस बात की कोई पक्की जानकारी नहीं मिल प् रही है की जिओ कब एक इस प्लान को एक्टिवटी करता है।

दोस्तों आपको क्या लगता है कि जिओ इस प्लान को यूज़र्स को देगा या नहीं।आप अपने विचार कमेंट बपष् में बता सकते हैं और अगर आपको इसके बारे में कुछ पता है तप भी आप कमेंट करके बताये।

No comments:

Post a Comment