ये सभी बेनेफिट 157 दिनों के लिए दिए मिलेंगे। हालांकि प्लान की पूरी वैलिडिटी 365 दिनों तक है, लेकिन 157 दिनों के बाद इसमें मिलने वाले फायदे कम कर दिए जाएंगे। 157 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा और ये 1 जीबी डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 40 Kbps रह जाएगी।
कंपनी ने इस प्लान को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ उतारा तो है लेकिन 158-365 दिनों के बीच ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए प्रतिमिनट 60 पैसे, लोकल SMS करने के लिए 25 पैस और एसटीडी मैसेज के लिए 35 पैसे देने होंगे। यानी लगभग सभी फायदे इस प्लान में 157 दिनों तक ही मिलेंगे।पूरे भारत में BSNL का यह ऑफर यूजर्स सिर्फ 7 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ही पा सकते हैं।
Source

No comments:
Post a Comment