Jan 28, 2018

Jio प्राइम मेंबर्स के लिए खुशखबरी



जियो के आने से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मच गया था! लेकिन बाद में जियो ने भी धीरे-धीरे अपने इंटरनेट प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी, जिस से कई जियो यूजर्स परेशान हो गए! लेकिन जिओ ने उनको फिर से एक तोहफा दिया, जिओ प्राइम मेंबरशिप पाने का और बहुत सारे जियो यूजर्स ने उसका लाभ भी उठाया!

क्या है खुशखबरी :-



लेकिन जियो कि प्राइम मेंबर शिप पाने का कोई लाभ नहीं मिला था अभी तक तो, लेकिन जियों ने पिछले दिनों में जियो के प्राइम मेंबर को एक बड़ा तोहफा दिया है, जियो के इस प्लान के तहत आपको 2GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा! इस प्लान की कीमत आपको सिर्फ 398 रूपय ही चुकानी पड़ेगी!

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-format="fluid" data-ad-layout-key="-8i+1w-dq+e9+ft" data-ad-client="ca-pub-9493480704200583" data-ad-slot="9291633919"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

कितना फायदा होगा आपको इस प्लान से :-

जिओ के अन्य प्लान के मुताबिक यह प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया है, क्योंकि इसमें आपको 2 GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 70 दिन तक आपको 140 GB डाटा मिलेगा यानी कि जियो के ₹399 के रिचार्ज के मुकाबले आपको इस प्लान में 49 GB डाटा अधिक मिलेगा यानी कि ₹1 में आपको 49 जीबी डाटा अधिक मिलेगा। यदि आप इंटरनेट चलाते हैं तो, यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा!

आप हमें कमेंट करके यह जरूर बताएं, की क्या जियो को अपने प्राइम मेंबर्स को और अधिक डेटा कम कीमतों पर देना चाहिए, और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो, फॉलो के बटन पर क्लिक करना ना भूले!

No comments:

Post a Comment