
समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह का समापन एवं संगोष्ठी संपन्न
झाँसी: समाजवादी पार्टी द्वारा स्थानीय गांधी भवन में समाजवादी छात्र सभा सप्ताह का समापन एवं संगोष्ठी कार्यक्रम जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव रहे । विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव व छात्र सभा प्रभारी अरविंद गिरी रहे। इस अवसर पर छात्रों को समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया गया ।समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह का समापन एवं संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव ने कहा कि छात्र जीवन से ही लंबे त्याग तपस्या के बाद राजनीति में हिस्सेदारी मिलती है। हमारे नेता अखिलेश यादव अनुशासित है जो कहते है वह करते है उन्होंने कहा कि शिक्षा को राजनीति से पृथक नहीं कर सकते बल्कि राजनीति को शिक्षा की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह यादव ने कहा हमारे संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव ने हमेशा छात्र संघ को बढ़ावा दिया जिससे राजनीति में सबसे आगे बढ़ने के लिए सशक्त हो। छात्र सभा प्रभारी अरविंद गिरी ने कहा कि देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है युवाओं में आक्रोश को देखकर केंद्र सरकार ने बेरोजगारी के आंकड़े प्रदर्शित करना बंद कर दिये । ऐसे में शिक्षा रोजगार के सवाल पर पूरे देश और प्रदेश छात्र नौजवानों के हित में समाजवादी पार्टी के नौजवान सड़क से कैंपस तक लगातार लढाई लड रहे है ।

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष छत्रपाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा छात्र संघ को मजबूती देने का काम किया उत्तर प्रदेश की राजनीति में उन्होंने नौजवानों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का जो कार्य किया वैसा कार्य अब तक किसी भी देश में नहीं हुआ। इस अवसर पर आर पी निरंजन वीरेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य महेश कश्यप सलीम खानजादा विजय झासिया जवाहर सिहं भूरे बृजेंद्र सिंह यादव यशेन्द्र राजपूत संजय पाल अरूण यादव असेन्द्र सिंह चंदन खटीक विजय पहारिया, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण यादव ने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर नवीन यादव, रोहित राय, बृजेन्द्र यादव शेकर, शेर सिंह सिमिरिया, दीपू पटेल, डॉ अभिषेक सोनी, रजत वर्मा, अनुरूद्ध नायक, राहुल यादव, साहिबे आलम, प्रिंस खलार, कैलाश, पुष्पेंद्र पिपरा, कौशलेंद्र रवि माते, अनूप, सत्यम, विकास, संदीप भारती, अयान अली हाशमी, सैयद अली, आशीष पटेल, सुधीर यादव, तरुण, संजय, राहुल रेवन, आदिल, उपस्थित रहे आभार कार्यक्रम आयोजक अरुण यादव ने व्यक्त किया
No comments:
Post a Comment