पढ़ने की उम्र में विरोधी दल बरगला रहे छात्रों को : डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव’
’समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा किया गया’
झाँसी । समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्र जागरूकता अभियान एवं संपर्क पर्चा वितरण कार्यक्रम के अरूण यादव व प्रभारी अरविंद गिरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव रहे इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को जागरूक कर समाजवादी विचारधारा से जुड़ने का आव्हान किया।
समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि छात्र जागरुकता का मकसद है कि नौजवान छात्र छात्राओं समाजवादी विचारधारा को समझें उसे जोड़ने का कार्य करें। समाजवादी नेताओं के त्याग व बलिदान कपड़े को पढ़ें तो निश्चित रुप से नौजवान समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे आज छात्र छात्राओं के बीच में भ्रम डालने का काम किया जा रहा है जो उम्र पढ़ने की होती है उस समय उनको धर्म जाति समुदाय में विरोधी दल बरगला रहे हैं। छात्र नौजवान द्वारा देश को सरलता से विकास की ओर लाया जा सकता है समाजवादी विचारधारा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पढ़े लिखे नौजवान थे उन्होंने अपनी आधुनिकता सोच से प्रदेश का विकास किया। छात्र छात्राओं को लैपटॉप व कन्या विद्याधन जैसी योजनाएं चलाकर उनको आधुनिकता से जोड़ने का काम किया कार्यक्रम के प्रभारी अरविंद गिरी ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने नौजवानों को आंदोलित करते हुए नारा दिया था की “जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती“ हमें उनके विचारों को देशहित के लिए समझना होगा क्योंकि शिक्षा और रोजगार का सीधा जुड़ाव नौजवानों से होता है उन्होंने छात्र को जागरुक करते हुए समाजवादी नीतियों कि प्रसांगिकता पर जोर दिया। इस अवसर पर एमएलसी श्रीमती रामनिरंजन, पूर्व मंत्री अजय सूद, राहुल सक्सेना, कैलाश नारायण, सुभाष यादव, चंद्र प्रकाश मिश्रा, संजय पाल, प्रतिपाल सिंह , महेश कश्यप ने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर अरुण यादव ,असेन्द्र सिंह, राहुल यादव , अनिरुद्ध नायक, शिवम यादव पिछोर, संजू कोछाभावर, सैयद अली, रजत आर्य, अभय परसारिया, डॉक्टर अभिषेक सोनी, आशीष पटेल , साहिबे आलम, बृजेंद्र यादव, वीरेंद्र प्यासी, इंजीनियर समीर मंसूरी, मोनू घुरैया, ऋषि भटनागर, फारूक शेख, प्रशांत बरगढ़ , सचिन यादव , हनीफ मंसूरी , जगमोहन, सागर यादव,नवीन यादव, शिशुपाल यादव , राहुल महालया सहित समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन आरिफ खान ने किया आभार कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अरूण यादव ने व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment